Narmadeshwar Banalingam Shivling

Authentic Narmadeshwar Shivling – A Divine Gift from Maa Narmada! Order Now

पारद शिवलिंग

पारद शिवलिंग की महिमा

पारद शिवलिंग समस्त दुखो का नाश करने वाला मानसिक व शारिरिक चिन्ताओ का अंत करने और शांति प्रदान करने वाला बताया गया  है पारद शिवलिंग समस्त पापो का नाश करने वाला तथा रोगों से मुक्ति प्रदान करने वाला शिवलिंग है|

इस शिवलिंग के दर्शन करके स्पर्श करने मात्र से महादेव प्रसन्न हो जाते है |और सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है | जो पुण्यफल हजारो शिवलिंग की पूजा करने से मिलाता है वह पूण्यफल नर्मदेश्वर शिवलिंग और पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से प्राप्त हो जाता है|

पारद शिवलिंग की सबसे बड़ी खास बात यह है की अगर पूजा करने वाले उपासक पर कोई संकट आता है तो यह शिवलिंग स्वयं अपने ऊपर ले लेता है और टुट जाता है |

पुराणों के अनुसार

भगवान शिव ने स्वयं माता पार्वती से कहा था, की जो भी उपासक इस पारद शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेगा| उस पर मेरी कृपा सदा बनी रहेगी | उसे अकाल मृत्यु,रोग ,दरिद्रस्ता जैसे समस्त दुखो से मुक्ती मिल जाएगी, और उसके मान-सम्मान, यश ,धन एवं एश्वर्य में वृद्धि होगी| और अंत में वह सब सुखो को भोग कर वह मोक्ष को प्राप्त करेगा | 

लंका पति रावण ने भी पारद शिवलिंग की उपासना करके भगवान शंकर को प्रसन्न किया था और समस्त वेदों का ज्ञान प्राप्त किया था देवताओ ने भी हनुमानजी को पारद शिवलिंग उपहार में दिया और कहा की शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते है|भगवान विष्णु ने भी शिवलिंग की उपासना करके भगवान शिव से अनेक शक्तिया प्राप्त की और राक्षसों का अंत किया था | 

पारद शिवलिंग को घर में स्थापित करने के लाभ  :

जिस घर में पारद शिवलिंग स्थापित किया जाता है | उस घर के सदस्यों पर भोले नाथ की कृपा द्रष्टि  हमेशा बनी रहती है 

1. पारद शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और सुख सम्पति बनी रहती है |

2. पारद शिवलिंग घर में वास्तुदोष को ठीक करता है| और कोई भी जादू टोना परिवार का बुरा नही करता क्योकि स्वयं भोले नाथ रक्षा करते है |

3. पारद शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल रोगी को पिलाने से रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाता है |

4. पारद शिवलिंग की उपासना करने से पति-पत्नी के सम्बन्ध मधुर हो जाते है| 

5. योग्य जीवनसाथी मिलता है तथा विवाह बाधाये  दूर हो जाती है |

6. पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाने  से मानसिक समस्याओ का अंत होता है और मन को शांति मिलती है |

7. शिवलिंग पर पंचाअमृत चढ़ाने से शुक्र गृह प्रसन्न होता है और व्यवसाय में वृद्धि होती है| 

8. पारद शिवलिंग पर केसर वाला दूध  चढ़ाने से कर्ज जल्दी समाप्त हो जाता है |

9. पारद शिवलिंग के पास दीपक जलाने से धन लाभ होता है  और सुख शन्ति मिलती है |

10. पारद शिवलिंग पर 21 दिन दूध चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है मन चाहा कार्य पूर्ण होता है |

घर में शिवलिंग रखते समय इन बातो ध्यान रखें :

घर में हाथ के अंगूठे के पहले भाग से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। जहां शिवलिंग रखा हो, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोज सुबह-शाम शिवलिंग के पास दीपक जलाएं। भोग लगाएं। घर में क्लेश न करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें।

Leave a Reply